भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। कि अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के निर्देश पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। दिनांक 25-06-2023 को अवैध शराब पतासाजी एवं रेड कार्यवाही हेतु टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर से सूचना मिला कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा गौरा-गौरी चौक के पास सार्वजनिक खुले स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश पत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर
नव जुआडियो
को पकड़ा गया। पकडे जुवाडियान के कब्जे से एवं फड से जुमला नगदी 6150 रूपया एवं 52 नग तास पत्ती मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया जुवाडियान का कृत्य अपराध धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 , धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022* एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक किरण कुमार जायसवाल, अशोक ध्रुव का
योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपीयान
01.अरविंद घृतलहरे पिता कुजराम घृतलहरे उम्र 24 साल साकिन श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*
02.विष्णु साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 25 साल
निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
03.देवेन्द्र यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 24 साल
निवासी महावीर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*
04.टुकेश्वर साहू पिता स्व. माखनलाल साहू उम्र 33 साल
निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
05.महेश साहू पिता स्व. रामचरण साहू उम्र 46 साल
निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
06.सुरेश यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 27 साल
निवासी महावीर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
07.दशरथ साहू पिता खोलबाहरा साहू उम्र 35 साल
निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
08.लखन साहू पिता बलराम साहू उम्र 26 साल
निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
09. पुनेश साहू पिता दुकलहा साहू उम्र 28 साल
निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन