October 18, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी उड़ान : बृजमोहन अग्रवाल


खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मंगलवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भाटापारा विधानसभा के तरेंगा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रायपुर सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं भाजपा नेता शिवरतन शर्मा की अतिथिया में किया गया।
पहले ही दिन 10 खेलों में लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें स्कूली विद्यार्थी, ग्रामीण खिलाड़ी और स्थानीय युवाओं का उत्साह देखने योग्य रहा।
कबड्डी के फाइनल मुकाबले में बिजराडीह टीम ने सूरजपुरा को हराकर ब्लॉक स्तर पर अपनी जगह बनाई। अब ब्लॉक विजेता टीमें राजधानी रायपुर में नवंबर में होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
विदित हो की 7 से 11 अक्टूबर तक भाटापारा, सिमगा और बलौदाबाजार में 13 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
कुश्ती, खो-खो, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, रस्सी कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, भारोत्तोलन और शरीर सौष्ठव जैसे खेलों में युवा अपनी ताकत, प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन कर रहे हैं।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न खेल और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की जा रही हैं। इस कड़ी में सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने का अहम कार्य करेगा।
अग्रवाल ने कहा कि ये आयोजन रायपुर संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेलों के रुचि और सहभागिता को बढ़ाएगा।
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा की खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करते हैं।
युवा शक्ति जब मैदान में उतरती है, तभी राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूता है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी सम्बोधित कर कहा की खेल केवल जीत हार नहीं, जीवन का उत्सव हैं..
शर्मा ने कहा की यह आयोजन युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया संकल्प से जोड़ने वाला प्रेरक मंच है — जो स्वस्थ तन, सशक्त मन और उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।
इस खेल महोत्सव से हमारे युवाओं में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और एकता की भावना और भी प्रबल होगी।*करोडो के विकास कार्यों का शिलान्यास*

रायपुर सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर भाटापारा के तरेंगा में 1.64 करोड़ की लागत से बनने वाले 3.15 एमवीए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास एवं अन्य करोडो के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया ।
यह उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुगम, स्थिर और निर्बाध बनाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों, विद्यार्थियों और स्थानीय उद्योगों को विशेष लाभ मिलेगा।
साथ ही इस अवसर पर नगर सैनिक दल में चयनित 50 खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता, सभापति ईशांत वैष्णव, कलेक्टर दीपक सोनी, पूर्व जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थिति रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!