December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

6 से 13 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण व सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिनी वृन्दावन भाटापारा के पावन धरा मे लगातार धार्मिक आस्था की गंगा बह रही है….. साध्वी दीदी पुष्पांजलि

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-हरि लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान मे पहली बार भाटापारा धर्म नगरी के पावन धरा मे विशाल संकल्पित श्री शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण दिनांक 6 सितम्बर से 13 सितम्बर तक आयोजित है जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा उक्त कार्यक्रम का स्थान मंडी रोड स्थित मंगल भवन है उक्त सम्बंध मे स्थानीय भक्त शरद खरे जी के निवास स्थान में आयोजित प्रेस वार्ता मे महाराज राजीव लोचन दास जी राष्ट्रीय संत चित्रकोट धाम एवं कथा व्यास वाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि (वृन्दावन धाम उ.प्र.) ने उपस्थित पत्रकारों को बताया की छतीसगढ़ के अंतर्गत 108 शिवमहापुराण का संकल्प है जो कि पूर्व मे बेमेतरा व मुंगेली मे आयोजित होने के पश्चात भाटापारा धर्म नगरी उक्त आयोजन के लिये संकल्पित है माँ कोशल्या के प्रदेश मे कौशलेय महादेव मंदिर का भी स्थापना किया जायेगा वही उक्त कार्यक्रम की सफलता धर्म शील व्यक्तित्व के लोगों के सहयोग पर भी निर्भर करता है उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सवा लाख शिवलिंग का भी निर्माण किया जायेगा व साधु संत महात्माओं का भी आगमन रहेगा वही बंगाल के कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति भी होगी 6 सितम्बर को सुबह 9.00 बजे कलश यात्रा भी निकाला जायेगा जिसमे अपने स्वयं का कलश लेकर आने का आग्रह किया गया है वही निशुल्क रूद्राक्ष वितरण का भी कार्यक्रम निर्धारित है वही प्रथम दिवस महात्म्य ,श्रवण ,विधि ,दव्दाश ज्यौर्तिलिंग परिचय, दिव्तीय दिवस शिवलिंग स्थापन ओंकार जप का विधान, तृतीय दिवस पार्थिव पूजन वर्णन भस्म की महिमा, विल्व वृक्ष की उत्पत्ति महिमा वर्णन, पंचम दिवस शिव पार्वती विवाह उत्सव, षष्टम दिवस विष्णु ब्रम्हा का वाराह रुप धारण एवं कैलाश बैकुण्ठ लोक उत्पत्ति वर्णन, रूद्राणी गण तथा शिव सृष्टि वर्णन, सप्तम दिवस कुबेर कैलाश गमन एवं शिव से मित्रता का वर्णन ,कलयुग महिमा , रूद्राक्ष महिमा, अष्टम दिवस पूर्णाहुति भण्डारा रूद्राक्ष वितरण

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements