बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- एससीईआरटी रायपुर द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में विज्ञान दिवस के अवसर पर संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता विज्ञान प्रश्न मंच विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी जिसके अंतर्गत उप विषय के रूप में स्वास्थ्य पर्यावरण कृषि संचार एवं परिवहन तथा कम्प्यूटेशनल सोच को शामिल किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एससीआरटी रायपुर के डायरेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा रिबन काटकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं ने सभी विधाओं में हिस्सा लिया। जिसमें सेजेस सिमगा से शुभम देवांगन ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी स्वास्थ्य में प्रथम स्थान एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सेजेस पंचम दीवान कन्या शाला के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा सेजेस सिमगा से यशराज देवांगन एवं शुभम देवांगन ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सेजेस बलौदाबाजार से अनामिका राजपूत ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये सभी छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला के लिए चयनित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा श्री बी. एल. देवांगन ने सभी छात्र-छात्राओं के चयनित होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिला नोडल रामअवतार वर्मा, शैक्षिक समन्वयक योगेश वर्मा, व्याख्याता श्रीमती मीनू वर्मा, शिक्षक केशव वर्मा, श्रीमती किरण पैकरा, विज्ञान सहायक रूपेश सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन