जगदलपुर:- khabar-bhatapara.in :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर की स्थापना में सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 से 11.15 बजे तक जगदलपुर शहर के दो परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर-02 जगदलपुर तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर-03 जगदलपुर में उक्त परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा मोबाइल नम्बर 70007-19991 को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चंद्रा मोबाइल नम्बर 99267-59295 को सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य काकतीय पीजी कॉलेज डॉ. के.इंदिरा मोबाइल नम्बर 99266-84651 को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन