बेमेतरा :- khabar-bhatapara.in :- छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में आज 27 जुलाई से शुरू जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आगामी 10 अगस्त तक चलेगा । ज़िले के बेमेतरा सहित सभी नगरीय निकायों के वार्डों में तय तारीख़ों में आम जन की नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे शिकायत ,समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
बेमेतरा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1 और 2 का जन समस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ।शिविर में मांग और समस्या विद्युत,साफ़-सफ़ाई, उज्ज्वला,पानी निकासी,पट्टा,पेयजल सहित कुल 60 आवेदन आये। कुछ समस्या संबंधी आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गयी। कुछ आवेदनों पर परीक्षण के बाद की जाएगी। जिसकी सूचना आवेदनकर्ताओं को दी जाएगी।शिविर में निकाय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद मौजूद थे।
निकाय अधिकारियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 और 4 का जन समस्या निवारण शिविर आगामी 29 जुलाई को सिंधी धर्मशाला में आयोजित होगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5,7 और 8 के लिए शिविर 30 जुलाई को गांधी भवन बेसिक मैदान मैं आयोजित होगा। इन शिविर में संबंधित वार्ड के निवासी अपनी निकाय आदि संबंधी समस्या का आवेदन दे सकते है ।जिसका समय रहते निराकरण किया जाएगा। वही नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 1 का शिविर सतनाम भवन में आयोजित हुआ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन