बच्चों के रेस्क्यू-पुनर्वास के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर दे सकते हैं जानकारी
मुंगेली :- khabar-bhatapara.in :- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षवृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों का सर्वेक्षण, रेस्क्यू व पुनर्वास के लिए 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल सक्षम नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इस अभियान के तहत टीम के द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में स्लम एवं पिछड़े क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अनाथ या देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को रेस्क्यू कर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। उन्होने बताया कि ऐसे बच्चों की जानकारी चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 और बाल कल्याण समिति बाल संरक्षण इकाई में दे सकते हैं। चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर आपातकालीन 24 घंटे फोन एवं आउटरीच सेवा है।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन