November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का किया गया आयोजन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेमेतरा/khabar-bhatapara.in:-  राष्ट्रीय हथकरधा दिवस के उपलक्ष्य में आर. एस. वी. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संदीप भंण्डारकर ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. के.पी. वर्मा और डॉ. यू. के. ध्रुव उपस्थित थे। इस दौरान महाविद्यालय के सभी अध्यापक कर्मचारी लिनेन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक परियोजना के बुनकर कारीगर छात्राएँ उपस्थित थे।
विधायक जी ने अपने संबोधन में बाताया कि हमारे देश की हथकरघा कृषि के पश्चात दूसरा सबसे ज्यादा ग्रामीण रोजगार देने वाला क्षेत्र है। चूंकि हमारा जिला आरंभ से ही कृषि प्रधान जिला रहा है। और अब कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में कचरा से धन परियोजना के अंतर्गत अलसी के अनुपयोगी डंठल से उच्च गुणवत्तायुक्त प्राकृतिक कपड़ों का निर्माण टेक्सटाइल इंजीनियर श्री पिलेश्वर देवांगन के तकनीकी मार्गदर्शन से ग्रामीण महिलाओं द्वारा की जा रही है। वर्तमान में इन रेशों से साड़ी, शॉल, जैकेट, शर्ट इत्यादि ड्रेस मटेरियल बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में हथकरघा क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है और विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिए स्व रोजगार का भी सृजन हो रहा है। हथकरघा भारत देश की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर है इसलिए हमारे देश के प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम थीम पर आधारित वृक्षारोपण विधायक द्वारा किया गया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements