December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भारत के विभिन्न स्थानों से आये पर्यटन हितधारकों ने किया जंगल सफारी भ्रमण

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़/khabar-bhatapara.in:- दिनांक ५ से ८ अगस्त तक आयोज़ित “छत्तीसगढ़ कनेक्ट 2024” कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड , TIA और CGTTA के संयुक्त तत्वाधान में भारत के विभिन्न स्थानों से 40 से अधिक पर्यटन हितधारकों को आमंत्रित कर छत्तीसगढ़ की अनूठी सुंदरता विशेषकर बस्तर का विशेष अनुभव कराया गया l

इसी क्रम में दिनांक 8 अगस्त 2024 को, जंगली सफारी प्रबंधन द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरे की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण से हुई, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने सफारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, क्षेत्र की विविध वन्यजीवों और प्राकृतिक परिदृश्यों के बारे में बताया। उन्होंने बस्तर छेत्र में अपने पूर्व अनुभवों को भी साझा किया, जिसमें स्थानीय जनजातीय समुदायों और उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ प्रकृति से गहरे संबंधों का उल्लेख किया।

अतिथियों को जंगल सफारी पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई l जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने युवान वोलंटियर्स प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को वन्यजीव संरक्षण में जोड़ने के लिए जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया साथ ही छत्तीसगढ़ में जंगल सफारी को पर्यटन का प्रमुख आकर्षन बनाने में टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स की भूमिका पर ज़ोर दिया l उन्होंने सभी पर्यटन ऑपरेटरों और प्रचारकों से छत्तीसगढ़ में ईको पर्यटन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की अपील की।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements