भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बारिश के मौसम में बच्चों को डायरिया (दस्त) से बचाने के लिए ग्राम टोपा में ‘डायरिया रोको अभियान’ की शुरुआत की गई। यह अभियान, राष्ट्रीय दस्त रोको अभियान के अंतर्गत पूरे जुलाई और अगस्त माह तक संचालित किया जाएगा।
संयोजक मितानिन उषा ध्रुव ने कहा कि बारिश के मौसम में बच्चों को दस्त होने की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं। शरीर में पानी की कमी होने से बच्चे बीमार होने लगते हैं। इसी को देखते हुए पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया के दौरान ओ०आ०एस० और जिंक के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा इसके प्रबंधन, उपचार व परामर्श के लिए शासन द्वारा एक जुलाई से डायरिया रोको अभियान’ अभियान शुरू किया गया है।
इस दौरान मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। उन्होंने अपील की है कि यदि पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त के लक्षण दिखें तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सालय या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। एएनएम मनोरमा साहू ने बताया कि इस बार अभियान की थीम राष्ट्रीय दस्त रोको अभियान, सफाई और ओ०आर०एस० से रखें अपना ध्यान’ निर्धारित की गई है।
अभियान में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त प्रबंधन, उपचार और परामर्श पर जोर दिया जाएगा। मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्त से ग्रसित विरोध करना बच्चों के परिजनों को ओ०आर०एस० घोल बनाने की विधि सिखाया गया। साथ ही इसके और जिंक के उपयोग के फायदे के साथ ही साथ साफ-सफाई स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दिया गया |
आंगनबाड़ी में मितानिनो के द्वारा मलेरिया बुखार से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी वितरण किया गया |
इस मौके पर एएनएम मनोरमा साहू, संयोजक मितानिन उषा ध्रुव, लक्ष्मी मानिकपुरी, रेखा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ध्रुव, मनिषा सेन आंगनबाड़ी सहायिका सकुन ध्रुव, नीरा ध्रुव एवं अन्य गर्भवती महिलाएं, बच्चे मौजूद रहे।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन