December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

शासकीय गजानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय में विकासखंड स्तरीय खेलों आयोजन ।

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय में विकासखंड स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ जहां कराते खेल में विकासखण्ड स्तरीय खेलने के लिए भाटापारा के अलग-अलग स्कूलों के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के 90 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें निम्न स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया जिसमें मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुकुल स्कूल, पंचम दीवान, नगर पालिका बालिका स्कूल, डीपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल, मयूर क्लब भाटापारा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, आधारशिला, शिवलाल मेहता एवं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अन्य स्कूलों से भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l अतः कराते में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का जिला स्तर के लिए चयन हुआ चयनित खिलाड़ी 16 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विकासखंड के व्यायाम शिक्षकों के साथ साथ जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान , चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, हर्ष देवांगन, महेश राजपूत शुभ संकल्प। प्रवीण मोहले ओम कोरिया मोहन वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल विभाग जिला कराते संघ और चैंपियन मार्सलार्ट के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा सफलता के साथ संपन्न हुई।
उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी शरद पंसारी क्रीडा शिक्षक तरुण सेन ,नेहा पटेल, चंद्रकांत बांगडे, लोक सिंह दीवान और कॉलेज के खेल परिसर से सिब्बू मानिकपुरी उपस्थित रहे। एवं अतिथि के रूप में कोमल शर्मा अरुण (बंटी) छाबड़ा मौजूद रहे। एवं पत्रकार संघ से बजरंग ध्रुव मावजूद रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements