आई आर यादव विद्यालय मे अखंड ब्राम्हण समाज एवं ग्रीन आर्मी का संयुक्त आयोजन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- किसी कार्य मे आस्था एवं आराधना का जुड़ाव हो जाता है तो उस कार्य के प्रति संजीदगी भी बढ़ जाता है एवं कार्य प्रभावशील हो जाता है,प्रकृति संरक्षण जैसे अहम पहलू मे भी आज यही आवश्यकता महसूस हो रही है क्योकि संरक्षण जैसे पहलू उतने पुष्ट नजर नहीं आते है,अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ एवं ग्रीन आर्मी के संयुक्त तत्वावधान मे ईतवारी राम यादव विद्यालय मे आयोजित पौधारोपण प्रक्रिया मे आस्था एवं श्रद्धा के कुछ ऐसे ही बिन्दु समाहित होते हुए नजर आये जिससे प्रकृति के प्रति सम्मान एवं आस्था का संदेश स्वतः ही प्रसारित हो गया। एवं प्रकृति संरक्षण की भावना व्यक्त होती हुई नजर आयी।
पूजन अर्चन से शुभारंभ
अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति अध्यक्ष कविता शर्मा एवं ग्रीन आर्मी प्रमुख सीमा अवस्थी के नेतृत्व मे आयोजित पौधारोपण का शुभारंभ पौधापूजन से हुआ,जिसके तहत उपस्थित सदस्यों द्वारा पौधापूजन किया गया तथा रोपण के साथ ही संरक्षण की भावना से संकल्पित होते हुए पौधारोपण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तथा विद्यालय परिसर मे गुलमोहर के पौधे का रोपण किया गया।
वृक्ष दिवस पर विचार अभिव्यक्ति
पौधारोपण की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत विचार अभिव्यक्ति की कड़ी मे मातृशक्तियों द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त किए गये।चूंकि 28जून वृक्ष दिवस के रुप मे मनाया जाता है लिहाजा इस महत्वपूर्ण दिवस का स्मरण करते हुए तथा वृक्ष दिवस के दिन पौधारोपण का उल्लेखनीय कार्य संपादित होने का भाव अभिव्यक्त करते हुए वक्ताओ द्वारा वृक्ष की महत्ता एवं उसके संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
समिति के सदस्यों सहित शाला परिवार की भागीदारी
वृक्ष दिवस पर आयोजित पौधारोपण प्रक्रिया मे अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति एवं ग्रीन आर्मी की मातृशक्तियों की भागीदारी के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की अहम सहभागिता नजर आयी उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान एवं सरिता रानी शर्मा ने बताया कि उमंग एवं उल्लास के साथ संपन्न हुए पौधारोपण अभियान मे समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों जिनमे सीमा शिवरतन शर्मा, नेहा अश्वनी शर्मा उषा मिश्रा, अंजू भृगु,बबीता भृगु,चंदा शर्मा,संध्या तिवारी गंगा शर्मा आदि सहित शाला के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

More Stories
सुर्खी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक संपन्न
21 वी छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन
नेशनल जूनियर एवं सब जूनियर टेनिस वॉलीबॉल में 10 राज्यो के खिलाड़ियों ने लिया भाग, प्रतियोगिता संपन्न