बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर 25 नवम्बर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस से 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक जिले में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब), नवा बिहान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बलौदाबाजार द्वारा लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्दाछार एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विज्ञालय बोरसी बोरसी में आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों एवं उनके हितों के प्रति जागरूकता बढ़ाने जैसे बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम, महिला उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक शिकायत पोर्टल सी बॉक्स के बारे में जागरूकता, सोशल मीडिया पर पोस्ट, इंफोग्राफिक्स के माध्यम से पास्को, डीव्ही एक्ट, मिशन शक्ति अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर तथा आपातकालीन सेवाएं,महिला हेेल्प लाईन नम्बर 181, चाईल्ड लाईन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त जागरूकता अभियान में महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न, श्रीमती सरिता जांगड़े जेण्डर विशेषज्ञ, शहनवाज खान सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच वर्कर भागीरथी सिदार उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन