लोहे की छड़ चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड,,,,6 आरोपी गिरफ्तार,,, छोटा हाथी एवं बेचे गए चोरी के छड़ कीमती 1 लाख 35 हजार जप्त,,,,,छड़ खरीदने वाला मंदिर हसौद स्थित यादव ट्रेडर्स संचालक भी गिरफ्तार,,,,, सुहेला थाना अंतर्गत का मामला
भाटापारा के सिमगा ब्लाक अंतर्गत सुहेला मे लगातार अज्ञात वाहनो मे रात्रि मे घरो को बनाने के लिए रखे छड़ो की चोरी होने की शिकायत मिलती रहती थी जिसमे पुलिस के द्वारा पैनी नजर बनी हुई थी उसी दौरान पुलिस को खबर मिली की कुछ लोगो के द्वारा छड़ो को भरकर रायपुर लेजाकर बेचा जा रहा है पर पुलिस ने संदेह के आधार पर ओरापीयो को गिरफ्तार किया गया तब आरोपीयो ने बताया कि सुहेला से छड़ो की चोरी कर रायपुर मंदिर हसौद लेजाकर यादव ट्रेडर्स मे 35 हजार रूपए मे छड़ को चोरी कर बेचा है जिसके बाद पुलिस ने यादव ट्रेडर्स के संचालक राजेद्र यादव के साथ के साथ चोरी के मामले केा अंजाम देने वाले 5 अन्य लोगो को हिरासत मे लिया और उसके पास से छोटा हाथी वाहन एवं चोरी के छड़ को बेचने की किमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपए जप्त किए और न्यायालय पेश कर जेल भेजा ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशिक्षु नरेन्द्र सिह, उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे, सउनि नेतराम पटेल, पवन सिन्हा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक प्रशांत धर दीवान, सुरेश वर्मा, शिवशंकर कुर्रे का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
- प्रवीण उर्फ राजू उर्फ बाउ गायकवाड पिता पटवारी राम गायकवाड उम्र 26 साल साकिन बिरगाव थाना उरला जिला रायपुर
- गेंदराम पिता पंचू सेन उम्र 35 साल साकिन बिलाडी थाना तिल्दा नेवरा
- संतोष पिता तिलकराम डहरिया उम्र 33 साल साकिन चिचोली थाना खरोरा जिला रायपुर
- रमेश पिता सहदेव साहू उम्र 28 साल साकिन सरोरा थाना उरला जिला रायपुर
- अमरजीत पिता ठक्को साहनी उम्र 25 साल साकिन जागृती नगर विरगांव
- यादव ट्डर्स के मालिक राजेन्द्र पिता कृष्ण यादव उम्र 42 साल साकिन मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
SUHELA – khabar-bhatapara.in
लोहे की छड़ चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड,,,,6 आरोपी गिरफ्तार,,, छोटा हाथी एवं बेचे गए चोरी के छड़ कीमती 1 लाख 35 हजार जप्त,,,,,छड़ खरीदने वाला मंदिर हसौद स्थित यादव ट्रेडर्स संचालक भी गिरफ्तार,,,,, सुहेला थाना अंतर्गत का मामला
भाटापारा के सिमगा ब्लाक अंतर्गत सुहेला मे लगातार अज्ञात वाहनो मे रात्रि मे घरो को बनाने के लिए रखे छड़ो की चोरी होने की शिकायत मिलती रहती थी जिसमे पुलिस के द्वारा पैनी नजर बनी हुई थी उसी दौरान पुलिस को खबर मिली की कुछ लोगो के द्वारा छड़ो को भरकर रायपुर लेजाकर बेचा जा रहा है पर पुलिस ने संदेह के आधार पर ओरापीयो को गिरफ्तार किया गया तब आरोपीयो ने बताया कि सुहेला से छड़ो की चोरी कर रायपुर मंदिर हसौद लेजाकर यादव ट्रेडर्स मे 35 हजार रूपए मे छड़ को चोरी कर बेचा है जिसके बाद पुलिस ने यादव ट्रेडर्स के संचालक राजेद्र यादव के साथ के साथ चोरी के मामले केा अंजाम देने वाले 5 अन्य लोगो को हिरासत मे लिया और उसके पास से छोटा हाथी वाहन एवं चोरी के छड़ को बेचने की किमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपए जप्त किए और न्यायालय पेश कर जेल भेजा ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशिक्षु नरेन्द्र सिह, उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे, सउनि नेतराम पटेल, पवन सिन्हा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक प्रशांत धर दीवान, सुरेश वर्मा, शिवशंकर कुर्रे का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
01. प्रवीण उर्फ राजू उर्फ बाउ गायकवाड पिता पटवारी राम गायकवाड उम्र 26 साल साकिन बिरगाव थाना उरला जिला रायपुर
02. गेंदराम पिता पंचू सेन उम्र 35 साल साकिन बिलाडी थाना तिल्दा नेवरा
03. संतोष पिता तिलकराम डहरिया उम्र 33 साल साकिन चिचोली थाना खरोरा जिला रायपुर
04. रमेश पिता सहदेव साहू उम्र 28 साल साकिन सरोरा थाना उरला जिला रायपुर
05. अमरजीत पिता ठक्को साहनी उम्र 25 साल साकिन जागृती नगर विरगांव
06. यादव ट्डर्स के मालिक राजेन्द्र पिता कृष्ण यादव उम्र 42 साल साकिन मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
भाटापारा के सिमगा ब्लाक अंतर्गत सुहेला मे लगातार अज्ञात वाहनो मे रात्रि मे घरो को बनाने के लिए रखे छड़ो की चोरी होने की शिकायत मिलती रहती थी जिसमे पुलिस के द्वारा पैनी नजर बनी हुई थी उसी दौरान पुलिस को खबर मिली की कुछ लोगो के द्वारा छड़ो को भरकर रायपुर लेजाकर बेचा जा रहा है पर पुलिस ने संदेह के आधार पर ओरापीयो को गिरफ्तार किया गया तब आरोपीयो ने बताया कि सुहेला से छड़ो की चोरी कर रायपुर मंदिर हसौद लेजाकर यादव ट्रेडर्स मे 35 हजार रूपए मे छड़ को चोरी कर बेचा है जिसके बाद पुलिस ने यादव ट्रेडर्स के संचालक राजेद्र यादव के साथ के साथ चोरी के मामले केा अंजाम देने वाले 5 अन्य लोगो को हिरासत मे लिया और उसके पास से छोटा हाथी वाहन एवं चोरी के छड़ को बेचने की किमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपए जप्त किए और न्यायालय पेश कर जेल भेजा ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशिक्षु नरेन्द्र सिह, उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे, सउनि नेतराम पटेल, पवन सिन्हा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक प्रशांत धर दीवान, सुरेश वर्मा, शिवशंकर कुर्रे का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
01. प्रवीण उर्फ राजू उर्फ बाउ गायकवाड पिता पटवारी राम गायकवाड उम्र 26 साल साकिन बिरगाव थाना उरला जिला रायपुर
02. गेंदराम पिता पंचू सेन उम्र 35 साल साकिन बिलाडी थाना तिल्दा नेवरा
03. संतोष पिता तिलकराम डहरिया उम्र 33 साल साकिन चिचोली थाना खरोरा जिला रायपुर
04. रमेश पिता सहदेव साहू उम्र 28 साल साकिन सरोरा थाना उरला जिला रायपुर
05. अमरजीत पिता ठक्को साहनी उम्र 25 साल साकिन जागृती नगर विरगांव
06. यादव ट्डर्स के मालिक राजेन्द्र पिता कृष्ण यादव उम्र 42 साल साकिन मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी