October 21, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

भाटापारा में युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली,विधायक इन्द्र साव हुए शामिल

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की ये आवाज है:- इन्द्र साव

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- “वोट चोर गद्दी छोड़” नारों के साथ युवक कांग्रेस ने गुरुवार को एक विशाल मशाल रैली निकाली और कांग्रेस भवन के पास सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में शामिल विधायक इन्द्र साव ने कहा कि अगर प्रदेश और देश में वोटो की चोरी नहीं हुई होती तो देश और प्रदेश की परिस्थितियां ही कुछ अलग होती। इस विशाल मशाल रैली में काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के विभिन्न प्रांतों में वोट चोरी की बाते आ रही है उसमें पूरी तरह सच्चाई है। हमारे नेता राहुल गांधी जी के पास देश के अनेक राज्यों से वोट चोरी होने की जानकारी शिकायत आ रही है उससे स्पष्ट है कि अगर भाजपा वोट चोरी नहीं कराई होती तो छत्तीसगढ़ राज्य में वापस कांग्रेस की सरकार होती है देश की परिस्थिति भी बदली हुई रहती।
विधायक श्री साव ने कहा कि वोट की चोरी प्रजातांत्रिक देश में लोकतंत्र की ताकत को कमजोर करने का काम भाजपा कर रही है और चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विधायक श्री साव ने कहा कि जगह जगह अवैध शराब बिक्री और बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर जनता को परेशान करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है,आज हुआ यह मार्च जनता की आवाज़ और संघर्ष का प्रतीक है। इसके पूर्व युवक कांग्रेस के नेतृत्व में नगर के दानवीर भामाशाह चौक से मशाल रेली निकाली गई जो कि महतारी चौक होते हुए महात्मा गांधी चौक मे सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मशाल रैली में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुश्री सुमिंत्रा घृतलहरे, ईश्वर सिंह ठाकुर, राजकुमार शर्मा, आलोक मिश्रा, रोशन हबलानी, दिवाकर मिश्रा, अजित बाजपेयी, अमर मंडावी, अरुण यदु,चंद्रशेखर चक्रधारी,अजय ठाकुर,गेंद राम साहू, नानू सोनी, सीरीज जांगड़े,नितिन शुक्ला,मोहन निषाद, मनमोहन कुर्रे, गौरी भृगु, प्रमिला साहू, पूर्णिमा श्रीवास, लक्ष्मी पांडेय, दानी भाट, बिमलेश्वरी ध्रुव,दीपक वर्मा,संतोष सोनी, विक्की ठाकुर,मुकेश साहू,नवीन बक्स, सुरेंद्र यदु, अय्यूब खान,जीत्तू शर्मा, मनहरण वर्मा,राजा वर्मा, ओमप्रकाश यदु,मुकेश हेंवार,रविशंकर ध्रुव, सतवंत बंजारे, राजा तिवारी,मनमोहन कुर्रे,सत्यजीत शेन्डे,आदिल चनिजा, कौशल साहू,आकिब मेमन,हरीश लहरे,अमित मार्कण्डेय,विजय महिलांगे,सद्दाम खान,शशांक चौबे,मुकेश यदु,किरत वर्मा,पुनु मानिकपुरी प्रमोद पाल आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस साथी गण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!