
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई है।
इसी क्रम में भाटापारा विधानसभा के ग्रामीण मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए और जनपद पंचायत सी ई ओ हिमांशु वर्मा ने भी रक्तदान किया..

शिवरतन शर्मा ने रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा दान बताते हुए लोगो से अपील की कि वे इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
शिवरतन शर्मा ने कहा की रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह देखकर खुशी हुई कि हमारे युवा उत्साह और निष्ठा के साथ जनसेवा में सक्रिय हैं। उनका समर्पण और रक्तदान का यह प्रयास समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइए, हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को आगे बढ़ाएं और समाज सेवा में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा – “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह दान किसी जरूरतमंद को जीवन देता है और समाज को जोड़ता है। सेवा पखवाड़ा वास्तव में जनकल्याण और मानवीय मूल्यों को समर्पित है।
शिवरतन शर्मा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनकी सेवाभावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरा देश उनके जन्मदिवस को उत्साहपूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा – “मोदी जी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण की प्रेरणा हैं।
गरीब कल्याण योजनाओं से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तक, हर पहल में उनका ध्येय समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुविधा पहुंचाना रहा है। उनका जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है और उनकी प्राथमिकता हमेशा देश और जनता रही है।”
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अजय राव, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला पंचायत सभापति श्रीकांत जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सविता अनंत, खुमान वर्मा, प्यारे रजक, ठाकुर राम साहू, सेवक साहू, दिनेश वर्मा, प्रदीप अनंत, पीलू वर्मा, चंद्रप्रकाश साहू, जीवन वर्मा, पवन वर्मा, कमलेश साहू, अजय साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।