भाटापारा/ khabar-bhatapara.in :- धर्म संस्कृति पर्व त्यौहार की खूबसूरती को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समय समय पर निरंतर अभिव्यक्त करती सरयूपारी ब्राम्हण महिला प्रकोष्ठ द्वारा नवरात्र महापर्व एवं भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में भी सरयू सदन में 2अप्रैल को भव्य आयोजन की रुपरेखा रखी गयी है, उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान एवं सरिता रानी शर्मा द्वारा बताया गया कि हिन्दू नव वर्ष एवं नवरात्र के उपलक्ष्य में इस वर्ष सरयू सदन में मातृशक्ति आराधना को अभिव्यक्त करते हुए वरिष्ठ महिलाओं के सम्मान, मांदर की थाप पर जसगीत तथा महाआरती का आयोजन किया गया है, संध्या 4बजे प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पीला वस्त्र धारण कर समाज के समस्त महिलाओं से इस भव्य आयोजन में उपस्थिति का आग्रह किया गया है, साथ ही साथ समस्त जनों से यह आग्रह भी किया गया है कि नववर्ष के दिन अपने घरों को दीप रंगोली से सजाए तथा घर में ध्वज लहराए, साथ ही साथ अपने इष्टजनो को विभिन्न माध्यमों से नववर्ष की बधाई अवश्य प्रेषित करें।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त