October 21, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

बलौदाबाजार सायक्लाथोंन में ईश्वर ने जीता दूसरा स्थान

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिला प्रशासन बलौदाबाजार के द्वारा आयोजित बलौदाबाजार सायक्लाथोंन में ग्राम टेकारी के ईश्वर सिन्हा स्थानीय वर्ग पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान अपने नाम किया , ईश्वर पहले भी टाटा मुंबई मैराथन 2024 , नागपुर मैराथन 2023,एवं नागपुर डुआथलोन 2023 में भाग ले चुके है।ग्रामीण परिवेश से आने वाले ईश्वर बहुत ही मेहनती एथलीट है , जो पिछले 7 वर्षों से राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर की मेराथन में भाग ले रहे है , पदक जीत रहे , इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव , अनुपम अग्रवाल, आदित्य सिंह, राजकुमार मल , वर्षा मिरी ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!