
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा के ऐतिहासिक लटूरिया मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और माता सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा परंपरागत आस्था व उल्लास के साथ निकाली गई। चंदन काष्ठ से निर्मित मूर्तियों की स्थापना वाले इस मंदिर की रथ यात्रा विगत 122 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है, जो नगर की सबसे पुरानी धार्मिक परंपराओं में से एक है।
इस वर्ष 27 जून को भगवान की महाआरती और महाप्रसाद वितरण के पश्चात दोपहर 1 बजे रथ यात्रा प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

इस पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी ने रथ खींचकर पुण्य लाभ अर्जित किया एवं श्रद्धालुओं के साथ भक्ति और सेवा का संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह रथ यात्रा न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि नगर की सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक परंपरा की पहचान भी है।
कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पुजारी श्री जगदीश वैष्णव जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। यह 122 वर्षों पुरानी परंपरा भाटापारा नगर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त कर अत्यंत आनंद और श्रद्धा की अनुभूति हुई। मैं आयोजन समिति और समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।