

शीतला मंदिर मे लगा भक्तो का ताँता
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मोती गार्डन के सामने स्थित माता दुर्गा शीतला मंदिर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माता पहुंचोनी का पर्व यह परम्परिक पर्व आषाढ़ शुक्ल पक्ष के गुरुवार को मनाया गया जिसमें नगर के सैकड़ो लोग माता शीतला मंदिर पहुंचे और दीप अगरबत्ती जलाई और नारियल चढ़ा कर आस्था जताई।
वही बैगा महाराज ने नीम के पत्तों से जल छिड़ककर भक्तों को माता रानी का आशीर्वाद दिया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया एवं माता का दूध दही से अभिषेक किया गया वही वार्ड के जस सेवको द्वारा जस गीत गाते हुए सेवा की गई, पूजा के बाद सैकड़ो श्रद्धांलूँ को प्रसाद बांटे गए, नगर के बुजुर्गों ने बताया यह पर्व छत्तीसगढ़ की परंपरा मैं खास महत्व रखता है! माता शीतला को समर्पित यह पर्व नगर में सुख शांति और रोग मुक्त वातावरण की कामना के लिए मनाया जाता हैं।मंदिर के सोनू बैगा ने बताया ,मान्यता हैं की माता शीतला चेचक बुखार और अन्य बीमारियों की रक्षा करती है! महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे मंदिर मे एकत्र होते है!नगर की समृद्धि और आरोग्यता की प्रार्थना करते हैं।


More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।