आगे बढ़ाने हर संभव सहयोग करेंगे
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बुधवार को नगर भवन में किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल विधायक इंद्र साव ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगा कर एवं पाठ्य-पुस्तक वितरण कर उनका स्वागत किया।इस दौरान विधायक श्री साव ने शिवलाल मेहता स्कूल में कक्षा 12 वी में शत प्रतिशत परिणाम आने पर सभी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया।
नगर भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंद्र साव ने कहा कि नव प्रवेशी बच्चे नियमित रूप से शाला में ऐसा माहौल शिक्षकों को बनाने की आवश्यकता है।शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो दूसरों के जीवन के अंधकार को दूर करने का माजदा रखते है।उन्होंने कहा कि अंचल की शालाओं में प्रैक्टिकल लैब, लायब्रेरी इत्यादि की जरूरत बच्चे महसूस कर रहे है,अंचल में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक उन्नत बनाने की आवश्यकता है।
शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। थोड़े से प्रोत्साहन और टीचर्स के उचित मार्गदर्शन में यही बच्चे अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रौशन करने प्रयत्नशील दिखाई पड़ते हैं। इसलिए इनको आगे बढ़ाने में किसी भी तरह का अभाव या अड़चन न हो, यही विभाग की मंशा होनी चाहिए।
विधायक इंद्र साव ने बालिकाओं को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी वो पूरी तन्मयता के साथ आगे बढ़े।विधायक ने इस दौरान शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे स्वयं एक शिक्षक के सुपूत है और शिक्षक की दिनचर्या से अच्छी तरह वाकिफ है और चाहते है कि यहां के शिक्षक पालकों के साथ अच्छा सामंजस्य बैठाकर बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाए ताकि बच्चे अपने माता पिता संस्थान का नाम रोशन कर सके।कार्यक्रम के दौरान ही विधायक श्री साव ने शिवलाल मेहता स्कूल में कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशन आने पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, विभिन्न स्कूल के प्राचार्य, प्रधान पाठक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी,शिक्षक गण , पालक गण,स्कूली बच्चे और नागरिक गण उपस्थित थे।

More Stories
सुर्खी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक संपन्न
21 वी छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन
नेशनल जूनियर एवं सब जूनियर टेनिस वॉलीबॉल में 10 राज्यो के खिलाड़ियों ने लिया भाग, प्रतियोगिता संपन्न