बस्तर के समग्र विकास एवं अंचल की जनता के हितों प्रति समर्पित दायित्व को किया रेखांकित
जगदलपुर/khabar-bhatapara.in:- कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा स्थानांतरित कमिश्नर श्री श्याम धावड़े को आत्मीय विदाई दी गई। इस दौरान कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में नवपदस्थ कमिश्नर बस्तर श्री डोमनसिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. सहित सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, उपायुक्त श्रीमती माधुरी सोम एवं श्री बीएस सिदार तथा विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी और कमिश्नर कार्यालय परिवार के सदस्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। आरंभ में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं नवपदस्थ कमिश्नर श्री डोमनसिंह को पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े को स्मृति चिन्ह भेंटकर नए दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने अपने सेवाकाल में बस्तर की पदस्थापना को अविस्मरणीय निरूपित करते हुए कहा कि बस्तर से ही शासकीय सेवा आरंभ होने के फलस्वरूप यहां से जीवंत जुड़ाव है। बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों से भली-भांति परिचित होने के साथ ही यहां के लोगों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध है। इसी के फलस्वरूप बस्तर के स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने का सौभाग्य मिला और बस्तर की जनता के हितों के लिए श्रेष्ठतम कार्य करने का प्रयास किया। उन्होंने बस्तर संभाग में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय सहित जनजातीय संस्कृति के आस्था केन्द्रों देवगुड़ी-मातागुड़ी, गोटूल, मृतक स्मारक इत्यादि के संरक्षण की दिशा में किये गए सार्थक पहल को रेखांकित करते हुए कहा कि स्थानीय जनजातीय समुदाय के आर्थिक-सामाजिक विकास हेतु कार्य करने की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां के लोगों की बेहतरी के लिए अथक मेहनत करने वाले अधिकारियों को बस्तर की जनता सदैव स्मरण करती है। निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बस्तर विकास प्राधिकरण के माध्यम से बस्तर के समग्र विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों सहित जनजातीय समाज के ताना-बाना पर आधारित पुरखती कागजात एवं विभिन्न जनजातीय समाज के पुस्तकों के प्रकाशन को ऐतिहासिक पहल निरूपित किया। उन्होंने बस्तर में पदस्थ अधिकारियों को यहां की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवपदस्थ कमिश्नर श्री डोमनसिंह ने कहा कि निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े बहुत सरल-सहज एवं अनुभवी अधिकारी हैं। यह उनकी कार्य शैली से साबित हुई है। बस्तर के हित में बेहतर काम करने के लिए उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. अपनी बस्तर पदस्थापना से ही निवृतमान कमिश्नर के के साथ दीर्घानुभव को साझा करते हुए कहा कि निवृतमान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने सदैव सजगता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिससे बस्तर की जनता के लिए बेहतर से बेहतर परिणाममूलक कार्यों को धरातल पर साकार कर रहे हैं। कलेक्टर श्री विजय ने भविष्य में निरंतर उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उन्हें नये दायित्व के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, उपायुक्त श्रीमती माधुरी सोम एवं बीएस सिदार तथा वरिष्ठ निज सहायक श्री हरेन्द्र जोशी ने भी निवृतमान कमिश्नर के बस्तर के सर्वांगीण विकास एवं बस्तर की जनता के हितों के प्रति समर्पित दायित्व को रेखांकित किया।
छत्तीसगढ आज
एयरपोर्ट में मनाया गया एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक
बस्तर में सरकार द्वारा पर्यटन को दिया जा रहा है बढ़ावा- मंत्री केदार कश्यप
Bastar News :- प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन निर्माण सहित राजस्व नक्शे सुधार कार्य समयावधि में करें पूर्ण- कमिश्नर डोमनसिंह