

भाटापारा :- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 23/01/2026 को बसंत पंचमी एवं निराला जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगितओं एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक वर्मा ने अपने आर्शीवचन देते हुए कहा कि बसंत ऋतु उत्साह, नवीनता एवं आशा की ऋतु है एवं निराला की कविताएं संघर्ष, प्रेम से परिपूर्ण है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अमित कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक हिन्दी, शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर, सेतगंगा, जिला मुंगेली (छ.ग.) ने अपने वक्तव्य में कहा कि बसंत भारतीय संस्कृति का प्रतीक है बंसत के साथ निराला का संबंध आत्मीय है निराला बसंत के अग्रदूत और मानवता के कवि है। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए विभागाध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने निराला के व्यक्तित्व एवं उनकी साहित्य और समाज के प्रति निष्ठा पर प्रकाश डाला। विभाग के प्राध्यापक डॉ. दीपेश मिश्र ने अपने वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परम्परा में बसंत की भूमिका एवं निराला के साहित्य में विद्रोह और मानवीयता के समन्वय पर अपनी बात की। कार्यक्रम का कुशल संयोजन एवं मंच संचालन तथा धन्यावाद ज्ञापन पूजा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।


More Stories
जी.एन.ए. महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग एवं पुरूष वर्ग का आयोजन
डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य समापन समारोह गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न
माता परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज कार्यक्रम में शामिल होकर शिवरतन शर्मा ने किया भवन का लोकार्पण