January 27, 2026

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य समापन समारोह गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न

■छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज का रहा विशेष सहयोग

■भाटापारा का मिनी ग्राउंड कल्याण क्लब अजीबो गरीब नियमो के कारण टूर्नामेंट की रही चर्चा

■टूर्नामेंट में भाटापारा के हर वर्ग ने किया सहयोग, बना रहा आकर्षण का केंद्र

भाटापारा:- मिलन क्रिकेट क्लब, भाटापारा के तत्वावधान में आयोजित डॉ. जे. के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी का जो कि 10 जनवरी से आरम्भ हुआ था उसका भव्य समापन समारोह गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कल्याण क्लब, भाटापारा में हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका भाटापारा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भाटापारा अध्यक्ष गुरमुख गंगवानी द्वारा किया गया वही विशेष रूप से अध्यक्ष मिलन क्रिकेट क्लब अमरजीत सिंह सलूजा, सतीश अग्रवाल, अध्यक्ष कल्याण क्लब , मिलन क्रिकेट के संरक्षक डॉ. विकास आडिल, श्रीचंद छाबड़िया प्रदेश उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गिरधर गोविंदानी प्रदेश उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,

लक्ष्मी नारायण सोनी प्रदेश अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन, कैलाश बालानी, डॉ.अरुण छाबड़ा समाजसेवी, कृष्णा गोयल, योगेंद्र यदु, प्रशांत वर्मा, राजेश शर्मा एवं सभी आयोजक एवं प्रायोजकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अश्वनी शर्मा द्वारा टॉस कराकर की गई। चैंपियंस भाटापारा टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबले में विजेता आर्यन बिलासपुर उपविजेता चैंपियंस भाटापारा दोनों टीमों ने अनुशासित, रोमांचक एवं

उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समापन अवसर पर अध्यक्ष मिलन क्रिकेट क्लब अमरजीत सिंह सलूजा ने मंच से सभी अतिथियों, प्रेस प्रतिनिधियों, सभी सहभागी टीमों, आयोजन समिति एवं सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल

आयोजनों की निरंतरता की शुभकामनाएँ दीं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग जिलों एवँ शहरों से लगभग 64 टीमो में भाग लिया। 10 जनवरी से 26 जनवरी तक 17 दिनों तक रात्रि कालीन क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसके आकर्षक

अजीबो गरीब नियम एवँ इनामों की बरसात के कारण नगर से सबसे प्रसिद्ध मनोरंजन का साधन बना रहा जिसका आनंद लेना मैदान में दर्शकों की खचाखच भीड़ बनी रही। मिलन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सलूजा, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव सचिन मसीह, एवं सदस्यों के द्वारा मेहनत कर टूर्नामेंट सफल रहा ।