नगर साहू समाज द्वारा आयोजित संत माता कर्मा की जयंती व आदर्श विवाह धूमधाम से संपन्न, स्वर कोकिला समाज की बेटी आरु साहू की आवाज सुनने हजारों की भीड़ उमड़ी
भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- सामूहिक वैवाहिक आयोजन के अंतर्गत नगर साहू समाज के तत्वाधान में समाज की अधिष्ठात्री कुलदेवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती एवं आदर्श सामूहिक विवाह बड़े ही हर्षोल्लास एवम धूमधाम से लोकोत्सव मैदान मे मनाया गया , जिसमें मुख्य अतिथि शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा एवं उपाध्यक्ष भाजपा छ.ग.,प्रमुख अतिथि अमित साहू अध्यक्ष भाजयुमो छ.ग., अध्यक्षता रेवाराम साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ रहे । कार्यक्रम की शुरुआत बाइक रैली नगर साहू समाज छात्रावास में पूजा अर्चना कर महतारी चौक, फव्वारा चौक, राम सप्ताह, गोविंद चौक, नया बस स्टैंड, पटपर में समाज के और से जलपान का भी व्यवस्था किया गया । तद्पश्चात पटपर से अंडर ब्रिज होते हुए रेल्वे स्टेशन, विधायक गली, रावणभाटा होते हुए लोकोत्सव मैदान में समाप्त हुई एवं महिलाओं व बच्चों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया साथ मे उक्त सामूहिक विवाह के आयोजन मे दो जोड़ा आदर्श विवाह वर का बारात बैंड बाजे के साथ निकाला गया जो कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे। सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई । छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला समाज की बेटी आरु साहू व उनके टीम की प्रस्तुति से लोग झूम उठे । मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत नगर साहू समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज गंगा को संबोधित करते हुए अमित साहू अध्यक्ष भाजयुमो छ.ग. कहा कि साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा ने अपने समाज के लिए जो त्याग किया है, उसे समाज कभी भी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिये मां कर्मा ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था, जो बड़े गर्व की बात है। मां ने भगवान जगन्नााथ को खिचड़ी खिलाई थी। उन्होंने कहा कि कर्मा जयंती मनाने का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट और जागरूक करना है। मां कर्मा को आदर्श मानकर साहू समाज सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लें।समाज में सभी बंधु जन समान होते हैं, चाहे वह अमीर हो या गरीब। वही विधायक शिवरतन शर्मा ने संत माता कर्मा के जीवन शैली पर प्रकाश डाला व समाज को एकजुट होकर उनके विकास मे योगदान के लिये सदैव तत्पर रहने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रुप से : रेवाराम साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, अति विशिष्ट अतिथि रामबिलास साहू (अध्यक्ष किसान कांग्रेस छ.ग.) भूपेंद्र विक्रांत साहू (जि.पं.स. भाटापारा) विशेष आमंत्रित अतिथि : सतीश अग्रवाल ( श्रमिक कल्याण बोर्ड सदस्य छ.ग.) मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नारायण साहू, सचिव मनीराम साहू, उपाध्यक्ष घनाराम साहू, उपाध्यक्ष महिला कल्याणी साहू, लोकु साहू तोरण साहू (महोदय) कार्य. अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भागवत साहू, अंकेक्षक जीत नारायण साव, सह सचिव तिलक साहू, मीडिया प्रभारी अमृत साहू, संगठन मंत्री लखन साहू शिक्षक, चंद्रप्रकाश साहू, जनपद सदस्य, सूचना प्रमुख पिला राम साहू, वार्ड अध्यक्ष/उपाध्यक्ष गण –
लोकचंद साहू, लिकेश साहू, महेंद्र साहू, निर्मल साहू, अनिल साहू, ललित साहू, कमलेश साहू, चंदू साहू, नारायण (नभ) साहू, अजय साहू, सुकृत साहू, संतराम साहू,
तहसील से राजाराम साहू, नरेश साहू, लीलेश्वरी साहू, दुखित साहू, तिहारू साहू, कुलेश्वर साहू, सहदेव साहू । महिला समूह : श्रीमती वीणा साहू, (संरक्षक), श्रीमति कुमारी साहू,( कार्य.अध्यक्ष), श्रीमती प्रमीला साहू, (अध्यक्ष) श्रीमती नीरा साहू (उपाध्यक्ष) एवं बड़ी संख्या में नगर साहू समाज के लोग व नगरवासी उपस्थित रहे। वहीं नगर साहू समाज के द्वारा आदर्श विवाह में दोनों जोड़ो को उपहार स्वरूप दिवान पलंग, कूलर बर्तन व अन्य सामान दिया गया तथा अतिथियों ने टिकवन आदि सम्मिलित होकर वर वधु को आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी