December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

मनमोहन कुर्रे ने मातादेवालय तालाब में भगवान झूलेलाल मूर्ति तक रैप्म बनाने विधायक इन्द्र साव से किया मांग व जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मातादेवालय वार्ड में स्थित मातादेवालय तालाब में कुछ वर्ष पूर्व पूज्य सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापना किया गया था चुकी मूर्ति तालाब के बीच मे स्थापित है इसलिए साफ सफाई नही हो पा रहा था पूजा पाठ दिया बत्ती भी नही हो पा रहा है तालाब अव्यवस्था के नाम से गंदगी से पटा हुआ है आसपास रहवासियों को बदबू व बीमारी से जूझना पड़ता है तालाब का गंदगी से पटा होना भगवान झूलेलाल का इस प्रकार अव्यवस्था के नाम से साफ सफाई पूजा पाठ न होना दुर्भाग्यपूर्ण है ये सब को देखते हुवे मनमोहन कुर्रे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने भाटापारा विधायक इन्द्र साव से तालाब में किनारे से मूर्ति तक रैप्म बनवाने राशि स्वीकृत करने निवेदन पत्र सौंपा,तालाब से बदबू और बीमारियों के सम्बंध में अवगत कराया तालाब किनारे रहने वाले रहवासियों को बहुत से सुविधा नही मिल पा रहा जिसके बारे में विस्तार से बताया,तालाब जनहित सामाजिक निस्तारी का केंद्र रहता है जिसको देखते हुवे कलेक्टर बलौदाबाजार को समस्याओं से अवगत कराने आवेदन दिया विधायक भाटापारा को मांगपत्र देने मनमोहन कुर्रे के साथ मोहन निषाद व हरीश लहरे उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements