December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने 101 छात्राओं को किया साइकिल वितरण

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


शिवरतन शर्मा ने किया क्षेत्र में लाखो के विकास कार्यो का लोकार्पण


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण ग्राम दतरेंगी में 80 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोडतरा में 21 छात्राओं को भाजपा प्रदेश उपाध्य शिवरतन शर्मा ने साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी  के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत भाटापारा विकासखण्ड में ग्राम दतरेंगी एवं बोडतरा विद्यालयों के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है। सभी छात्राओं  को बधाई व शुभकामनाएं। बेटियां है तो कल है , बेटियां पढ़ेगी विकास गढ़ेगी ।सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें ।  हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सोच है कि  शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल  एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का  समग्र विकास करना। शिवरतन शर्मा ने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है । शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिए सरस्वती साईकिल योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है । हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है ।
शिवरतन शर्मा ने सायकिल वितरण के साथ साथ ग्राम बोडतरा विद्यालय परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, रंगमंच निर्माण एवं ग्राम लेवई में बने महामाया मंदिर निर्माण कार्यों का क्षेत्रवासियों के साथ लोकार्पण किया। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर शिवरतन शर्मा ने डबल इंजन भाजपा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी एवं विकास कार्यों के लिए बधाई दी।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी में किये वादों को पूरा करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है, वहीं कल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज हर क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है इससे क्षेत्र के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है।
उक्त अवसर पर ग्रामो के जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण सहित ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements