

जिला प्रशासन की पहल से नशा मुक्ति के साथ पुनर्वास की निःशुल्क सुविधा
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिले का दूसरा नशा मुक्ति केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को भाटापारा के महारानी चौक में किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी एवं पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने फीता काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर जनपद अध्यक्ष सविता अनंत,नगर पालिका के सभापति कुंज राम कोसले, एसडीएम श्यामा पटेल सहित अन्य अधकारी एवं उपस्थित थे।
अतिथियों ने केन्द्र क़ा अवलोकन करते हुए संचालक ममता शर्मा से केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं क्षमता के बारे में जानकारी ली गई। केन्द्र में भर्ती युवाओं से पूछ- ताछ कर नशा से दूर रहने और बेहतर जीवन परिवार के साथ वव्यतीत करने की सलाह दी गई। केन्द्र में योगाभ्यास शुरू करने तथा युवाओं के पुनर्वास हेतु प्रशिक्षण के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के भी सुझाव दिये गए।
बताया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संगी मितान सेवा संस्थान के माध्यम से इस नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन किया जाएगा। इस केन्द्र में 15 लोगों के रहने व उपचार की निःशुल्क व्यवस्था है। केन्द्र में भर्ती होने वालों का नियमित उपचार एवं काउंसीलिंग, की जाएगी। वर्तमान में 10 युवक भर्ती है। केंद्र में एक मेंडिटेशन हाल, डायनिंग हाल, लाइब्रेरी, 4 शयन क़क्ष, शौचालय आदि की व्यवस्था है।


More Stories
जी.एन.ए. महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग एवं पुरूष वर्ग का आयोजन
डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य समापन समारोह गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न
हिन्दी विभाग में बसंत पंचमी एवं निराला जयंती का आयोजन