December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

Baloda Bazar:- भीड़ का फायदा उठाकर लूटमार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


◆थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की बडी कार्यवाही,लूट के फरार 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया ,आरोपी द्वारा भीड का फायदा उठाकर दिनदहाडे लूट की घटना को दिया गया था अंजाम,

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in :- जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 89/22 धारा 341,427,394,34 भादवि के आरोपी 01. विलास राज चेलक पिता उदय चेलक उम्र 22 साल 02. टाईगर टंडन पिता शंकर लाल उम्र 18 वर्ष साकिनान पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 03. करन बंजारे पिता रामनायण बंजारे उम्र 22 वर्ष मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया ।


घटना दिनांक 05/02/2022 को दोपहर 01/30 बजे प्रार्थी सुभम भट्ठ पिता राजेन्द्र भट्ठ उम्र 24 साल साकिन मालगुजारी छुईहा हाल शांति नगर रायपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपनी मोटर सायकल से नानी के घर पनगांव जा रहा था कि थाना सिटी कोतवाली के सामने मेन रोड पर काफी भीड भाड़ जमा हुये थे उसी दौरान प्रार्थी के मोटर सायकल को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें से कानू नाम का लडका एवं उसके दोस्त टाईगर टंडन पुरानी बस्ती बलौदाबाजार, करन बंजारे मिशन परसाभदेर के द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर मारपीट कर प्रार्थी के शर्ट के उपर जेब में रखे 500-500 रूपये के 06 नोट कुल 3000 रूपये को लूट लिये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान फरार आरोपियान 01.विलास राज चेलक ऊर्फ कानू 02. टाईगर टंडन 03. करन बांजारे का पता तलाश किया गया आरोपीगण घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से लुक छिप कर लगातार फरार थे जिसका पता तलाश कर प्रकरण के आरोपियान 01.विलास राज चेलक पिता उदय चेलक उम्र 22 साल 02. टाईगर टंडन पिता शंकर लाल उम्र 18 वर्ष साकिनान पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 03. करन बंजारे पिता रामनायण बंजारे उम्र 22 वर्ष मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को आज दिनांक 20.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दिया गया आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि एम आर बंजारे प्रआर. अरशद खान आर. यशवंत यादव, संतोष कोसले एवं मनीष बंजारे का विशेष योगदन रहा ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements